रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारिता मेले में नेपाल व भारत के सहकारिता कर्मियों ने साझा किए अनुभव
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 16, 2025
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारिता मेले में नेपाल व भारत के सहकारिता कर्मियों ने साझा किए अनुभव
सहकारिता मेले में आयोजित की गई कई प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
चंपावत जिले के टनकपुर मे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले के चतुर्थ दिवस पर नेपाल सहकारिता विभाग तथा सहकारिता विभाग, जनपद चम्पावत द्वारा संयुक्त रूप से गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में दोनों देशों की सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों तथा सहकारिता तंत्र को मजबूत बनाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।गोष्ठी के बाद नेपाल से आए सहकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सहकारी उत्पादों का अवलोकन किया और कई स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी की।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की एपण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एमडीएम स्कूल टनकपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमबाग तथा महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय टनकपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने पारंपरिक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। इसके उपरांत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में देवी दत्त जोशी ने विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी साझा की। सांस्कृतिक सत्र में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि पंखुड़ी थारू सांस्कृतिक मंच की कलाकार पूजा खड़क ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन महेश बोहरा (भय्यू)व शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने किया। निर्णायक मंडल में अपर जिला सहकारी अधिकारी कमला महरा, शाखा प्रबंधक ममता नेगी, पुष्पा यादव, पुर्णिमा राज रही। कार्यक्रम मे बलवंत गिरी के द्वारा सहयोग किया गया।