रिपोर्ट:जगदीश जोशी : टनकपुर:डंपिंग जोन में लगी आग पर फायर टीम ने पाया काबू।
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
डंपिंग जोन में लगी आग पर फायर टीम ने पाया काबू।

आज 22 नवंबर को सुबह 4:00 के लगभग फायर स्टेशन टनकपुर को सूचना प्राप्त हुई कि चूना भट्टा रोड, बनबसा स्थित डिग्री कॉलेज के निकट कूड़े के डंपिंग जोन में आग लग गई है।सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए MFE से पंपिंग कर 01 होज रील की सहायता से आग को पूर्णतः बुझाया गया। समय रहते कार्रवाई किए जाने से आग पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाया गया तथा किसी भी बड़े नुकसान की संभावनाओं को टाला गया।
*फायर सर्विस टीम*
LFM — राजेश कार्की
FS DVR — धर्मेंद्र लाल
FM — दीपक सिंह रावत
FM — जसवीर सिंह
FM — सुभाष जोशी