रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:डीएम केजनऔषधि केंद्र में 25 से बढ़ाकर 50 दवाएं करने के निर्देश, जनता को मिलेगी सस्ती दवाओं की सुविधा
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 13, 2025
डीएम केजनऔषधि केंद्र में 25 से बढ़ाकर 50 दवाएं करने के निर्देश, जनता को मिलेगी सस्ती दवाओं की सुविधा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा सशक्तिकरण, उप जिला चिकित्सालय में कैंटीन संचालन पर बनी सहमति
चिकित्सा प्रबंधन समिति, टनकपुर की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में सम्पन्न हुई।बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा उपचाररत मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली।बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यकता अनुसार स्वच्छकों की तैनाती हेतु आउटसोर्स के माध्यम से अथवा नगर पालिका के साथ अनुबंध कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही अस्पताल परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कैंटीन संचालन पर सहमति व्यक्त की गई, जिससे स्थानीय महिलाओं को आजीविका के अवसर भी उपलब्ध हो सकें।जन औषधि केंद्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने केंद्र संचालक को वर्तमान में 25 दवाओं के स्थान पर 50 दवाओं के विक्रय हेतु सीएमएस टनकपुर को आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाओं का लाभ मिल सके।उप जिला चिकित्सालय की समग्र समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की अवस्थिति, स्टाफ की उपलब्धता तथा चिकित्सा उपकरणों की स्थिति का विस्तृत परीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध एवं नियमित रूप से संचालित हो सकें।आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण टनकपुर में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का विकास अत्यंत आवश्यक है, जिससे आमजन को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।बैठक में अपर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, श्री पूरन सिंह महरा, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, श्री भुवन चंद्र पांडेय सहित चिकित्सा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।