Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर: एसओजी व पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार एक फरार सार्वजनिक स्थान में खेल रहे थे जुआ।

Laxman Singh Bisht

Sat, Sep 20, 2025

टनकपुर में एसओजी व पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार एक फरार सार्वजनिक स्थान में खेल रहे थे जुआ।

फड़ से कुल 21900 रू0,52 पत्ते ताश ,06 मोबाईल फोन किये बरामदएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस की सट्टा ,जुआ व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।एसपी के निर्देश पर 19 सितंबर को सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी एस0ओ0जी0 कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा टनकपुर पुलिस टीम के साथ संदिग्धों पर नजर बनाते हुए चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पिथौरागढ़ चुंगी के निकट स्थित (उत्तराखंड ढाबे में) अभियुक्तों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी सें फड़ से 21900 रू0 नकद, 52 पत्ते ताश एवं 06 मो0फोन बरामद हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना टनकपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।पुछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि कस्बा टनकपुर में काफी समय सें आलम निवासी वार्ड नं0 05 नई बस्ती टनकपुर जुआ कराने का कारोबार चलाता है। जुआ कराने के लिए जगह उपलब्ध कराने व जुआ के लिए व्यक्ति बुलाने पर प्रति व्यक्ति पैसा लेता है गिरफ्तार जुआरियों में भूपेन्द्र सिंह शाही पुत्र भुप्पी उर्फ गणेश शाही,धर्मेन्द्र प्रसाद पुत्र नरेन्द्र प्रसाद,मनोज सिंह पुत्र रमेश सिंह ,शनी पुत्र रंजीत यादव,देव चन्द पुत्र शेर बहादूर चन्द,मनोज गड़कोटी पुत्र बलदेव गड़कोटी ,आलम निवासी वार्ड नंबर 6 टनकपुर (मौके से फरार)

निवासी कस्बा टनकपुर

गिरफ़्तारी टीम मे

1-उ0 नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी चम्पावत

2- AdSI कुशल नगरकोटी

3- HC कैलाश चौसाली

4- HC भूपेन्द्र

5-का० नासिर हुसैन SOG

6-का0 कुलदीप सिंह SOG

जरूरी खबरें