Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम बना जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम।

चंपावत:नया ट्रांसफार्मर स्थापित व 15 नए पोलों की स्थापना, ग्रामीणों को मिली निर्बाध बिजली आपूर्ति से राहत

लोहाघाट:पूर्व ग्राम प्रधान तड़ाग़ परिवार सहित कांग्रेस में हुए शामिल विधायक ने किया स्वागत।

लोहाघाट:सोशल मीडिया में छवि खराब करने के आरोप पर लोहाघाट विधायक ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर।

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग को लेकर सीमांत के टैक्सी चालकों का जोरदार प्रदर्शन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:सहकारिता मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम देर रात तक थिरकते रहे दर्शक।

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 18, 2025

सहकारिता मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम देर रात तक थिरकते रहे दर्शक।

महिलाओं की कुमाऊनी परिधान प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र।चम्पावत जिले के टनकपुर मे गांधी मैदान में चल रहे सहकारिता मेले में रंगारंग कार्यक्रम की धूम मची हुई है। मेले के पांचवें दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत आनंद अधिकारी, विशिष्ट अतिथि, पुर्व जिला पंचायत सदस्य खरही भोला बोरा, प्रदीप शर्मा, सुभाष जोशी के द्वारा किया गया।भय्यू बोहरा, त्रिलोचन जोशी के संचालन में संयुक्त निबंधक सहकारिता देहरादून मंगला प्रसाद त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को बुके प्रतिमा, साल, पहाड़ी टोपी पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम में पालिवाल म्यूजिक ग्रुप टनकपुर के दल नायक अनिल पालीवाल के नेतृत्व में स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी के द्वारा सहकारिता मेले में चल रहे कार्यक्रमों की सराहना की गई। हरेला क्लब टनकपुर की महिलाओं व विभिन्न सांस्कृतिक दलों वह स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों से समा बांधा । दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक देर रात तक थिरकते रहे। इसके अलावा महिलाओं की पहाड़ी पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में अनीता नैथानी, द्वितीय स्थान में रीता कलखुड़िया तथा तृतीय स्थान पर पूनम गढ़कोटी रही प्रतियोगिता की निर्णायक पूर्व प्रधानाचार्य गीता चंद और लीला तिवारी रही। वहीं मेले में लगे स्टोलो से लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। कार्यक्रम में जिला सहायक निबंधक, प्रेम प्रकाश, उप महाप्रबंधक संजीव सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सुभाष चन्द्र गहतोड़ी, अपर जिला सहकारी अधिकारी नलीन विश्वकर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी, श्रीमती कमला महरा बोहरा, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गजेन्द्र राणा, पुष्पा यादव, ममता नेगी, संतोष चातुरी, आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें