Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: टनकपुर:किरोड़ा हादसे का जिम्मेदार कौन प्रशासन या चालक? जनप्रतिनिधियों ने किरोड़ा हादसे का प्रशासन को बताया जिम्मेदार

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 10, 2024
जनप्रतिनिधियों ने किरोड़ा हादसे का प्रशासन को बताया जिम्मेदार 9 अगस्त शुक्रवार का दिन चंपावत जिले के लिए काफी दुखद रहा मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रही मैक्स जीप किरोड़ा नाले के उफान की चपेट में आने से बह गई हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई और एक बालक अभी भी लापता है आखिर इस दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है स्थानीय प्रशासन या चालक ?इस दुखद घटना से क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोश है वहीं भाजपा नेता दीपक पाठक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस घटना के लिए प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार बताया है उन्होंने कहा जब बारिश से किरोड़ा नाला उफान पर आया था तो प्रशासन और पुलिस के द्वारा वाहनों को क्यों नहीं रोका गया किरोड़ा नाले के पास वाहनों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी/पीआरडी क्यों नहीं तैनात किए गए थे जबकि नाला पूरे उफान पर था जनप्रतिनिधियो ने कहा अगर प्रशासन ने थोड़ी भी सतर्कता बरती होती तो सायद यह दुखद हादसा नहीं होता जबकि मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया था जनप्रतिनिधियों ने कहा हर वर्ष इस स्थान में दुर्घटनाएं होती हैं और उसके बाद भी प्रशासन नहीं जागता है और लोगों की जान जाती है जबकि कई बार प्रशासन से अनुरोध किया जा चुका है भाजपा नेता दीपक पाठक ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा वह इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे उन्होंने प्रशासन को सीधे इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया है तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है पाठक ने कहा अब मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी और चालक पर प्रशासन मुकदमा दर्ज कर देगा वही इस हादसे के बाद एक बार फिर से किरोड़ा नाले में पुल बनाने की मांग तेज हो गई है लोगों का कहना है किरोड़ा नाले के उफान पर आने पर वहां पुलिस कर्मियों की तेनाती होनी चाहिए वाहनों को रोका जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो सके अगर कल यह व्यवस्था की गई होती तो शायद यह दुखद हादसा ना होता लोगों ने इस हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार बताया है वही क्षेत्र के युवाओं व ग्रामीणों ने इस हादसे के तुरंत बाद अपनी जान जोखिम में डालकर कई यात्रियों की जान बचाई एसडीआरएफ, फायर टीम की रेस्क्यू अभियान में सराहनीय भूमिका रही इनके अलावा पोकलैंड चालक व शक्तिमान चालक ने भी अपनी अहम भूमिका रेस्क्यू अभियान में निभाई है कुल मिलाकर प्रशासन ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए

जरूरी खबरें