रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पाटी में गुलदार का आतंक घरों से उठा ले जा रहा है मवेशियों को गुलदार।
Laxman Singh Bisht
Thu, Nov 20, 2025
पाटी में गुलदार का आतंक घरों से उठा ले जा रहा है मवेशियों को गुलदार।
वन विभाग व ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने गुलदार।
चंपावत जिले के पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत गूम में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है । गूम ग्राम पंचायत के धूरा तोक में घटी ताज़ा घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है । यहां बुजुर्ग बेनी प्रसाद शर्मा की दो बकरियों को तेंदुआ घर के पास से ही उठा ले गया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया । धूरा तोक निवासी बुजुर्ग बेनी प्रसाद शर्मा अपनी बकरियों को घर के आसपास ही चराया करते थे । बताया जा रहा है कि 16 नवंबर की शाम अचानक झाड़ियों से निकले तेंदुए ने झपट्टा मारकर उनकी दो बकरियों को दबोच लिया । हमले की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर दौड़े , लेकिन तब तक गुलदार बकरियों को नोचकर मार चुका था । गुलदार के हमले के बाद गूम ग्राम पंचायत में दहशत का माहौल है । हालात ये हैं कि , शाम होते ही लोग घरों में कैद हो रहे हैं , महिलाएं खेतों और जंगल की तरफ जाने से कतराने लगी हैं , स्कूली बच्चे भी अब अकेले स्कूल जाने से डर रहे हैं , बच्चे समूह बनाकर ही स्कूल जा रहे हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता । ग्राम प्रधान महेश चंद्र भट्ट ने बताया कि गुलदार के आतंक की सूचना वन विभाग को दे दी गई है । उन्होंने कहा कि - हमने मौखिक रूप से विभाग को जानकारी दे दी है , अब बहुत जल्दी लिखित रूप में भी प्रार्थना पत्र दिया जाएगा , ताकि विभाग तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर सके । ग्राम प्रधान के मुताबिक , क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गुलदार की आवाजाही बढ़ी है और लोग जान-माल की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंतित हैं । वन विभाग की ओर से कहा गया है कि जैसे ही ग्राम पंचायत की तरफ से लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त होगा , विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने पर कार्रवाई करेगा । फिलहाल वन विभाग लोगों से सतर्क रहने , बच्चों और मवेशियों को अकेला न छोड़ने और किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना तुरंत देने की अपील कर रहा है । बन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आजकल गुलदार का प्रजनन काल चल रहा है जिस कारण गुलदार आक्रामक हो जाते हैं।