Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: बाराकोट क्षेत्र में कटखने लंगूरो का आतंक लोगों ने लंगूरों को पकड़ने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 20, 2023
बाराकोट और काकड़ क्षेत्र में लंगूरों ने आतंक मचाया हुआ है लंगूर फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों पर हमला कर रहे हैं ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लंगूरों को पकडऩे की  मांग उठाई बाराकोट और काकड़ में लंगूरों के आतंक से आजकल लोग काफी परेशान हैं। लंगूर जहां लोगों की फसलों को चट कर रहे हैं, तो वहीं अब बच्चों व लोगों पर हमला कर रहे हैं। लंगूरों के आतंक से परेशान लोगों ने वन विभाग से इसे पकडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने लंगूरों को पकडऩे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ज्येष्ठ प्रमुख बगौली का कहना था कि लंगूर पहले तो क्षेत्र के लोगों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब वह बच्चों व महिलाओं पर हमला करने से भी नहीं डर रहे हैं। लंगूरों ने हमला कर कई बच्चों को घायल किया गया है। लंगूरों के आतंक से लोग अब अकेले खेतों ,बाजारों में जाने से कतरा रहे हैं उन्होंने कहा लंगूर उसे सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों को हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से लंगूरों को पकड़ कर राहत देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश सिंह, प्रकाश सिंह, सोनू अधिकारी, त्रिलोक सिंह, राजेंद्र सिंह, खीम सिंह अधिकारी, सुनील वर्मा, नारायण राम, कौस्तुब अधिकारी, ओम प्रकाश, विक्रम सिंह, प्रहलाद सिंह आदि शामिल थे।

जरूरी खबरें