: बाराकोट:देव डांगरो के पवित्र स्नान व गोदान के साथ पमदा में 11 दिवसीय एडी देवता के जागर का हुआ शुभारंभ
देव डांगरो के पवित्र स्नान व गोदान के साथ पमदा में 11 दिवसीय एडी देवता के जागर का हुआ शुभारंभ
संपूर्ण क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली एवं अनेक देव एवं वायु कष्टों के निवारण तथा अपने पारंपरिक विविध संस्कृति से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक की ग्राम सभा पम्दा,(बाराकोट) में 11 दिवसीय एड़ी देवता का जागर का शुभारंभ किया गया है रविवार प्रातः सभी देव डांगरों ने रामेश्वर घाट में सरयू और रामगंगा नदी के पवित्र संगम पर गंगा स्नान किया,
तदोपरांत पूरे विधि विधान के साथ धूनी पर गोदान कर 11 दिवसीय जागर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दीपक जोशी,परमानंद जोशी,केशव जोशी, हिमांशु जोशी, त्रिलोचन जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी, पुष्कर दत्त जोशी, महेश चंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, धर्मानंद जोशी, नागेंद्र कुमार जोशी ,योगेश जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, विनोद जोशी, मोहन चंद्र जोशी उपस्थित रहे।



