Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

चंपावत:राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - अंतिम तिथि 20 नवंबर

चंपावत:दीपावली पर्व पर चम्पावत नगर की यातायात व्यवस्था डाइवर्ट

चंपावत:कोषागार कर्मचारी संगठन चंपावत के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने अनिल कुमार।

बाराकोट में खंड स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य समापन। विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआआयोजन

: चंपावत:उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी मेला- 2025 / 15 मार्च से होगा शुरू 15 जून तक चलेगा। तीन महीने संचालित होने वाले मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा ली गई बैठक

Laxman Singh Bisht

Wed, Feb 5, 2025
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी मेला- 2025 / 15 मार्च से होगा शुरू 15 जून तक चलेगा। तीन महीने संचालित होने वाले मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा ली गई बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को टनकपुर तहसील सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओ में अभी से जुट जाए। ताकि सभी तैयारिया समय से पूरी हो और मेले के आयोजन में की भी प्रकार त्रुटि ना रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वाहन पार्किंग, पेजयल व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ व्यवस्था के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से 15 जून तक तीन माह तक चलेगा। जिस हेतु अधिकारियों को बिजली, पानी, सड़क, यातायात संबंधी समस्याओं को अभी से दुरस्त करने के दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पार्किंग स्थल, सफाई आदि व्यवस्थाओ हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों के साथ साथ एंबुलेंस सेवा रखे जाने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने, टैक्सियों का सही संचालन करने, पुलिस फोर्स को समय पर तैनात करने, परिवहन निगम से बसों का संचालन करने, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। वही टनकपुर पूर्णागिरी में किए जाने वाले विकास कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें