: लोहाघाट:रोसाल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का कल 5 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा समापन

रोसाल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का कल 5 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा समापन
लोहाघाट ब्लॉक सीमांत रोसाल के रामलीला मंच में जन सहयोग से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचक व्यास के द्वारा श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा भक्त जनों को सुनाई गई इसके बाद छठे दिन की कथा का समापन किया गया वही कथा का आनंद लेने जिला पंचायत प्रशासक चंपावत ज्योति राय भी पहुंची हुई थी उनके द्वारा भी श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया गया भागवत कथा सुनने के लिए सीमांत के दूर दूर क्षेत्रो से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं कमलेड़ी के ग्राम प्रशासक संजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कल 5 फरवरी बुधवार को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा आयोजकों के द्वारा समस्त क्षेत्रीय जनता से बड़ी संख्या में आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है वही सीमांत रोसाल क्षेत्र में भागवत कथा से माहौल भक्ति मय बना हुआ है कथा में संजय भट्ट ,योगेश भट्ट, देवेंद्र सिंह, सतीश भट्ट, बसंत भट्ट ,जगत सिंह ,कैलाश सामंत ,अशोक वर्मा ,राजेंद्र भट्ट ,कमल सिंह ,गोविन्द , दीपक भट्ट, प्रयाग कोठारी, गोविन्द भट्ट चेतराम भट्ट सहित समस्त क्षेत्र वासियों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है
