Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : गुमदेश में तीन दिनी ऐतिहासिक चेतोले मेले का शुभारंभ मड़ पहुंचा चमू देवता का रथ ।

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 6, 2025

ढोल नगाड़ों के साथ जत्थों ने की मंदिर की परिक्रमा।बकासुर बध की खुशी में मनाया जाता है चेतोला

लोहाघाट ब्लॉक के गुमदेश क्षेत्र के तीन दिनी ऐतिहासिक चैतोला मेले का आज चमू देवता की पूजा अर्चना व नौ गांव से आए जत्थों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर की परिक्रमा के साथ शुभारंभ हो गया ।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे ।सभी जत्थों के द्वारा ढोल नगाड़ों व चमू देवता के जयकारों के साथ मंदिर की परिक्रमा की मेले को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी जोश है। मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी के दिशा निर्देश में चल रहे चेतोला मेल को लेकर पूरे गुमदेश क्षेत्र में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में प्रवासी व बहन बेटियां चेतोले में शामिल होने पहुंची है। क्षेत्र के पंडित मदन कलोनी व ग्राम प्रधान प्रशासक युगल धोनी ने बताया आज चमू देवता की पूजा अर्चना के बाद चमू देवता के खाली रथ को चमू देवता मंदिर से भक्ति गणों के द्वारा जयकारो के साथ मड़गांव ले जाया गया जहां आज रात्रि जागरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कल 07 अप्रैल को मुख्य मेले का आयोजन किया जाएगा । सुबह पूजा अर्चना के बाद दोपहर को चमू देवता के डोले को ढोल नगाड़ों के साथ भक्त मड़ से जमानीगढ़ व चौपता होते हुए चमू देवता के मंदिर तक लाएंगे ।जहां चमू देवता मंदिर की परिक्रमा की जाएगी तथा चमू देवता को विशेष तौर पर बनाए गए चावल के पापड़ों का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। कहा मेला पूर्णतया नशा मुक्त तौर पर मनाया जा रहा है 8 अप्रैल को पसेरा के साथ मेले का समापन किया जाएगा। मेला कमेटी ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेल को सफल बनाने की अपील की है। मालूम हो प्राचीन काल में चमू देवता के द्वारा इस क्षेत्र को बकासुर राक्षस का बध कर उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी तभी से चेतोले मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी, नर सिंह धौनी , पंडित मदन कलौनी ,खीमराज धौनी ,कल्याण चंद ,राहुल धामी युगल किशोर धौनी, देव सिंह धोनी ,जोगा सिंह धोनी, कुंवर सिंह, मान सिंह धौनी ,हरक सिंह भंडारी, दीनू धौनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें