: लोहाघाट:चोड़ा ढेक मे हुई अल्टो दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच डीएम ने आदेश किए जारी

चोड़ा ढेक मे हुई अल्टो दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच डीएम ने आदेश किए जारी
12 फरवरी 2024 को प्रातः 8:50 बजे लोहाघाट- देवीधुरा मोटर मार्ग में ग्राम चौड़ाढेक के पास आल्टो कार वाहन यू0के0 03 टी0ए0-1409 व टिप्पर वाहन यूके-03- टी0ए0-2277 की आमने-सामने टक्कर हो गई थी दुर्घटना मे ऑल्टो कार का चालक घायल हो गया था ।उक्त दुर्घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट लोहाघाट को जांच अधिकारी नामित किया गया हैं। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में कोई व्यक्ति, विभाग अपने साक्ष्य, बयान, आभिलेख देना चाहता हो तो वह 02 मार्च 2024 तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक उक्त दुर्घटना के संबंध में जो भी सूचना लिखित या मौखिक रूप से देना चाहते हों वें उप जिलाधिकारी कार्यालय लोहाघाट में उपस्थित होकर दे सकते है।
