: लोहाघाट:बाइक स्कूटी भिड़ंत में तीन गंभीर रूप से घायल
बाइक स्कूटी भिड़ंत में तीन गंभीर रूप से घायल
गुरुवार सुबह लोहाघाट खेतीखान सड़क में कोली के पास लोहाघाट की और आ रही स्कूटी और खेतीखान की और जा रही बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है आनंन फानन में लोगों के द्वारा चारों घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां डॉक्टर अजीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर चंपावत जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया है डाक्टर अजीम ने बताया
घायलों में अपाची सवार नीरज सिंह मेहता निवासी रेगरु को मामूली चोट आई है वही अंशु बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनके सर पर चोट है वही स्कूटी सवार सौरभ पाटनी निवासी पाटन व संदीप पांडे (पाटन)को काफी गंभीर चोटें आई हैं तीनों घायलो को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है
वही दुर्घटना स्थल में मोजूद युवा व्यापारी अंकिश अग्रवाल, पंकज जोशी व कोली के ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचाया वही सूचना पर 112 कर्मी ललित रावल व राजू बोहरा अस्पताल पहुचे तथा दुर्घटना की जानकारी ली वही लोगो ने पुलिस से हवा की गति से चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर लगाम लगाने की मांग की है लोगो ने बताया स्कूटी सवारो द्वारा आगे चल रहे वाहन से पास लेने की वजह से दुघर्टना हुई




