Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:मरोड़ाखान में अज्ञात वाहन की टक्कर से रायकोट महर के ग्रामीण की दर्दनाक मौत वाहन चालक वाहन सहित फरार

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 9, 2024
मरोड़ाखान में अज्ञात वाहन की टक्कर से रायकोट महर के ग्रामीण की दर्दनाक मौत वाहन चालक वाहन सहित फरार शुक्रवार रात 8 से 9बजे के आसपास लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पाटन नर्सरी (मरोड़ा खान) से पहले तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से ग्रामीण की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वाहन चालक टक्कर मारकर वाहन सहित फरार हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची लोहाघाट पुलिस ने सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट लाया गया जहां शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है लोहाघाट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है वाहन की खोज करी जा रही है तथा घाट , चंपावत तथा चलथी चौकी में भी सूचना दी गई है तथा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है जल्द वहां का पता लगा लिया जाएगा प्रभारी निरीक्षक ने बताया शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे के आसपास मरोड़ाखान के पास रायकोट महर निवासी कृष्ण राम पुत्र रामी-राम लोहाघाट घाट में एनएच में आ रहा था तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है आप पुलिस है पता लगाने में जुटी है वाहन टनकपुर की ओर जा रहा था या पिथौरागढ़ की ओर मृतक के दो बेटे तथा एक बेटी है मृतक लोहाघाट नगर में एक हार्डवेयर की दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था

जरूरी खबरें