: पाटी:अपाची व बुलेट की भिड़ंत में दो घायल
अपाची व बुलेट की भिड़ंत में दो घायल
शुक्रवार को चोमैल से लधोली शादी में शामिल होने जा रहे कमल सिंह बिष्ट व दिव्यांग महेश बिष्ट अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बुलेट से उनकी पोखरी के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें अपाची सवार कमल बिष्ट व दिव्यांग महेश बिष्ट घायल हो गए तथा बुलेट सवार बलराज पाटनी व चंदन सिंह को मामूली चोटे आई हैं वही ड्यूटी से घर की ओर वापस आ रहे फार्मासिस्ट योगेश कनौजिया के द्वारा दुर्घटना स्थल में ही
घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा ग्रामीणों के सहयोग से 108 के जरिए घायलों को पाटी चिकित्सालय भेजा गया फार्मासिस्ट कनौजिया ने बताया कमल सिंह व महेश सिंह के हाथ व पैरों में काफ़ी चोटे आई हैं

