: बालश्रम निषेध दिवस पर चाइल्ड हेल्प लाइन के तत्वाधान में जीआईसी किमतोली के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Laxman Singh Bisht
Mon, Jun 12, 2023बाल श्रम निषेध दिवस पर चाइल्ड हेल्प लाइन के तत्वाधान में स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
12 जून बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वावधान में चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे जीआईसी किमतोली मे छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति के प्रति नारों के माध्यम से जागरूक किया गया तत्पश्चात विद्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक संतोषी के दिशा निर्देश पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया
[video width="640" height="368" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/06/VID-20230612-WA0008.mp4"][/video]
चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक संतोषी ने बाल श्रम निषेध दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जानकारी दी उन्होंने कहा बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम कानूनी अपराध है जिसमें लिप्त लोगों को कानूनी सजा का प्रावधान है संतोषी ने कहा 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बालश्रम वह बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना है
उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से बाल श्रम में लिप्त बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन में देने की अपील करी तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की उन्होंने कहा बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति एक कुरीति है जिसका सभी ने मिलकर खात्मा करना होगा इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव पंत ,सीमा पांडे ,आसा राय, त्रिलोक, योगेश, हेड कांस्टेबल संजय कुमार , मनीष पुनेठा आदि मौजूद रहे

