: उत्तराखण्ड एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र सिंह नाथ ने रचा कीर्तिमान नार्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली को किया फतह
उत्तराखण्ड एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र सिंह नाथ ने रचा कीर्तिमान नार्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली को किया फतह
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस में नियुक्त मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह नाथ ने नार्थ अमेरिका की अलास्का प्रदेश मे स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली (6190 मीटर) को सफलतापूर्वक आरोहण कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। पुलिस महानिरीक्षक,एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल द्वारा नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली को फतह करने पर एसडीआरएफ के जवान मुख्य आरक्षी राजेंद्र नाथ को उनके साहस एवं समर्पण के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण एक साहसिक गतिविधि है, जिसमें साहस, दृढ़ता और धीरज की हर कदम पर परीक्षा होती है। हिमालय के उच्च तुंगता क्षेत्र में एसडीआरएफ द्वारा किए जाने वाले रेस्क्यू अभियानों में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों के पर्वतारोहण का यह अनुभव काफी मददगार साबित होगा।
माउंट देनाली पर सफलतापूर्वक आरोहण करने के लिए सेनानायक, एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने राजेन्द्र को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र नाथ एसडीआरएफ के लिए प्रेरणास्रोत बने है। 10 जून 2024 को एसडीआरएफ वाहिनी, जॉलीग्रांट से सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने माउंट देनाली के आरोहण के लिए जा रहे राजेन्द्र नाथ को शुभकामनाओं सहित फ्लैग ऑफ किया गया था। वही माउंट देनाली को फतह करने के बाद जवान राजेंद्र नाथ ने डीजीपी उत्तराखंड व अपने उच्च अधिकारियों को धन्यवाद दिया
