: लोहाघाट:देवीधार महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन क्रॉस कंट्री में अनामिका बिष्ट ने मारी बाजी
देवीधार महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन क्रॉस कंट्री में अनामिका बिष्ट ने मारी बाजी
लोहाघाट के प्रसिद्ध देवीधार के मां भगवती प्रांगण में चल रहे 25 वे देवीधार महोत्सव में विभिन्न खेल ,सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रतियोगिताओं की धूम मची है जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है वही देवीधार महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया शुक्रवार को बालीवाल, फुटबॉल क्रॉस कंट्री, निबंध , चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
तथा प्रतियोगिता में अब्बल आए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया मेहता ने बताया शनिवार को क्षेत्र के रायनगर चौड़ी , डेसली ,कलीगांव के मंदिरों में रात्रि जागरण होगा तथा महोत्सव के अंतिम दिन 21 जुलाई को तीन गांवो से मां भगवती के डोले देवीधार मंदिर पहुंचेंगे तथा विशाल मेंले का आयोजन होगा उन्होंने बताया इस वर्ष देवीधार मे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
अध्यक्ष मेहता ने सहयोग के लिए पुलिस, प्रशासन व सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया तथा 21 जुलाई को जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की वही लोहाघाट पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया स्वास्थ्य विभाग
द्वारा जहां मरीजों का निशुल्क उपचार व दवा वितरण किया जा रहा है तो वहीं अन्य विभागों के द्वारा लोगों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वही बालिकाओं की क्रॉस कंट्री रेस में अनामिका बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं भावना अधिकारी तीसरे नंबर पर रही वही महोत्सव में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक के द्वारा भंडारा लगाया गया है
महोत्सव में प्रहलाद सिंह मेहता, दीपक मेहता ,मुकेश शाह ,भैरव दत्त राय, अर्जुन छतोला,जितेंद्र राय ,भूपेश देव, ताऊ ,नरेश राय , कमल राय मदन राम सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है






