Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:मां भगवती के वायुरथ के पांच गांव सुई 20 गांव बिसुंग की परिक्रमा के साथ वायुरथ महोत्सव का हुआ समापन

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 19, 2024
मां भगवती के वायुरथ के पांच गांव सुई 20 गांव बिसुंग की परिक्रमा के साथ वायुरथ महोत्सव का हुआ समापन लोहाघाट के सुईं विशुंग के प्रसिद्ध वायुरथ महोत्सव मे रक्षाबंधन के दिन बिना रस्सों के सहारे उठे मां भगवती के वायु रथ ने पांच गांव सुईं व बीस गांव विशुंग की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने देवी रथ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इससे पूर्व विधि विधान से सुईं के शिवमंदिर प्रांगण में चार द्योली के आयुधों को पवित्र जल व दूध से स्नान कराया गया। रथ के साथ चल रहे देव डांगरों व देवी के गणों ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों में दूध तथा अक्षत की गाल खाई। रथ यात्रा चौबे गांव से शुरू हुई जो पऊ, चनकांडे, डुंगरी होते हुए विशुंग को निकली। कठिन चढ़ाई पार कर वायुरथ बिसुंग क्षेत्र में पहुंचा रथ के आगे भगवती के बेताल तथा पीछे हजारों की संख्या में जयकारा लगाते हुए हर आयु वर्ग के भक्त चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रही थीं। कोटालगढ़, द्योलागढ़,विशुंग के टाक, बुरचोरा आदि स्थानों में परंपरानुसार कुछ देर के लिए रथ को विश्राम दिया गया।रथ में सुईं विशुंग के लोगों ने अपने निर्धारित स्थानों से कंधा दिया। रथ में मां भगवती का खाली रथ ले जाया गया वायु रथ का जगह-जगह हजारों लोगों ने फूल अक्षतों से भव्य स्वागत किया । देर शाम रथ को शिव मंदिर सुईं लाया गया। जहां पूजा अर्चना के बाद विसर्जित किया गया। इसी के साथ ही पांच दिनों से चले आ रहे वायुरथ महोत्सव का समापन हो गया। वायु रथ महोत्सव  के सफल संचालन में श्याम दत्त चौबे, पूर्व जिपं सदस्य सचिन जोशी,भुवन चौबे, मदन पुजारी, कैलाश चौबे, पप्पू चौबे, रमेश चौबे,सुनील चौबे, ब्रजेश महरा, डाक्टर महेश ढेक,प्रेम चौबे, योगेश ओली,पप्पु ओली,गौरव पांडेय सहित समस्त ग्रामीणों ने सहयोग किया।

जरूरी खबरें