: बनबसा:साइकिल सहित शारदा नहर में गिरा ग्रामीण डूबने से हुई मौत

साइकिल सहित शारदा नहर में गिरा ग्रामीण डूबने से हुई मौत
बनबसा में शारदा नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है बुधवार को शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार 15 मई को थाना बनबसा में ग्राम प्रधान देवीपुरा दीपक चन्द ने टेलीफोन मे सूचना दी कि एक व्यक्ति धनुषपुल के पास नहर में डूबा हुआ है जो नहर में बहता हुआ जा रहा है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया, मौके पर मृतक के परिजन व ग्राम प्रधान मौजूद मिले, चौकी प्रभारी पांडे ने बताया मृतक की पहचान धर्मपाल सिंह पुत्र बाबू पाल सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी मझगांव देवीपुरा बनबसा के रुप में हुयी। उन्होने बताया मौके पर मौजूद लोगो से प्रथम दृष्टिया यह बात प्रकाश में आयी है कि मृतक धर्मपाल अपनी साईकिल से नहर के किनारे-किनारे चल रहे थे जिनका पैर फिसल गया और वह साईकिल के साथ नहर में गिर गये मौके पर पुलिस ने मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही कर कर शव को पंचायतनामा पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी टनकपुर भेजा गया।
