रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों की वन विभाग से पिंजरे बढ़ाने की मांग।
Laxman Singh Bisht
Sun, Dec 14, 2025
बाराकोट के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों की वन विभाग से पिंजरे बढ़ाने की मांग।
क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की दहशत बरकरार।
9 दिसंबर को गुलदार ने बाराकोट के धरगड़ा में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था ।इसके बाद पूरे क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैल गई। वन विभाग के द्वारा आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिजड़े लगाए गए हैं। हालांकि वन विभाग के द्वारा एक गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है ।लेकिन वह आदमखोर नहीं निकला। आज रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बोरा के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने काली कुमार रेंजर राजेश जोशी से आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिजड़ों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने का क्षेत्र में गुलदार की काफी दहशत है आदमखोर जगह-जगह नजर आ रहा है।
साथ ही उन्होंने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की भी मांग की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष व ग्रामीणों ने कहा गुलदार के भय से लोगों की दैनिक दिनचर्या तक प्रभावित हो चुकी है। कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना तक छोड़ दिया है। महिलाएं अपने जानवरों के लिए चार पत्ती तक नहीं ला पा रही है। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस दौरान मिर्तोली ग्राम प्रधान दीपक भंडारी, ओखलंज प्रधान कविता कालाकोटी व ग्रामीण मौजूद रहे।