: पुल्ला टमटकाडे सड़क में जल्द डामरीकरण ना होने पर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

Laxman Singh Bisht
Tue, Apr 25, 2023सड़क पर डामरीकरण न हुआ तो डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन होगा
लोहाघाट। पुलहिंडोला-टमटकांडे सड़क पर डामरीकरण की मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द सड़क में डामरीकरण न होने पर लोनिवि और डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि करीब दस साल पहले लोनिवि ने पंचेश्वर कोतवाली से होते टमटकांडे,कोरोली से भराड़ी तक सड़क कटिंग की गई थी। लेकिन डामकरीकरण किए बगैर सड़क छोड़ दी।
उस वक्त लोनिवि ने स्क्रबर तो बनाए लेकिन न तो नाली बनाई और इसका रखरखाव भी नहीं किया। जिससे सड़क किनारे रहने वाले एससी बस्ती के लोगों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार लोनिवि से सड़क पर डामरीकण, स्क्रबर और नाली बनाने की मांग कर दी है, लेकिन हर बार लोनिवि उनसे स्टीमेट की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने कहा अगर बरसात से पहले उनकी सड़क की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समस्त क्षेत्र के लोग लोनिवि और डीमए कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर देंगे। इस मौके पर लक्षमण राम, नर राम, मोहन राम,धर्मेंद्र बोहरा, राजेन्द्र बोहरा, पुष्पा देवी, सूरज राम, महेश राम, प्रकाश राम, लल राम, शांति देवी, ईश्वरी देवी आदि मौजूद रहीं।
::

