Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

: वरदाखान बिसरारी सड़क की सुधारीकरण की मांग को लेकर 1 मई से ग्रामीण करेंगे आंदोलन: जेस्ट प्रमुख बाराकोट

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 27, 2023
  बाराकोट ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने  चेतावनी देते हुए कहा कि बाराकोट ब्लॉक की वरदाखान बिसरारी सड़क की सुधारी करण की मांग को लेकर एक मय से छेत्र के ग्रामीण आंदोलन करेंगे बगौली ने बताया बरसों से सड़क बदहाल पड़ी हुई है उन्होंने कहा  लोनिवि द्वारा बाराकोट ब्लॉक में बनाई गई  बर्दाखान बिसरारी सड़क पिछले वर्ष आपदा के कारण जगह-जगह टूट गई थी और सड़क पर पढ़ा हुआ डामर  पूरी तरह उखड़ चुका है सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे हो चुके हैं बारिश होने पर जगह-जगह सड़क में कीचड़ व तालाब बन जा रहा है जिस कारण वाहनों के आवागमन में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन कई बार इसकी सूचना लोनिवि को देने के बाद भी विभाग के कान में जूं तक नहीं रेग रही है जिस कारण यहां के ग्रामीण बदहाल हो चुकी सड़क में आवाजाही करने को मजबूर हैं बगोली ने बताया ग्राम प्रधान निर्मल नाथ और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया है कि सड़क की दयनीय स्थिति को देखकर एक मई से क्षेत्र के सभी ग्रामीण  सड़क में उतर कर विभाग और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे बगोली ने कहा बरसों पहले बनी सड़क में अभी तक पूरा डामरीकरण कार्य तक नहीं किया गया है उन्होंने कहा वह विगत 10 वर्षों से इस सड़क में सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत दौरे में उनसे मुलाकात का सड़क सुधारी करण की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है

जरूरी खबरें