Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

चंपावत:राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - अंतिम तिथि 20 नवंबर

चंपावत:दीपावली पर्व पर चम्पावत नगर की यातायात व्यवस्था डाइवर्ट

चंपावत:कोषागार कर्मचारी संगठन चंपावत के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने अनिल कुमार।

: लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी में पुलिसकर्मी व लोगों के बीच सड़क में हुई मारपीट का वीडियो वायरल पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Fri, May 12, 2023
पोखरी में पुलिसकर्मी व लोगों के बीच सड़क में जमकर चले लात घुसे मारपीट का वीडियो हुआ वायरल शुक्रवार दोपहर को लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी कस्बे में लोहाघाट पुलिस के कांस्टेबल मदन नाथ व पोखरी क्षेत्र के लोगों के बीच सड़क में जोरदार मारपीट हो गई मारपीट का वीडियो वहां पर खड़े लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया कांस्टेबल मदन नाथ ने बताया कि वह अपने सम्मन तामील कराने के लिए धुनाघाट जा रहे थे पोखरी के पास सड़क किनारे 3 लोग शराब पी रहे थे जिनके द्वारा उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज और मारपीट करी गई तथा उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई मारपीट में उन्हें चोट लगी है तथा अपने बचाव में उन्हें भी मारपीट करनी पड़ी जिसकी इन लोगों के द्वारा वीडियो बना ली गई है वही वीडियो बना रहे लोग पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली करने के कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं सूचना पर मौके पर पहुंची 112 के द्वारा मारपीट के आरोपी स्वरूप निवासी पोखरी ,अशोक मेहरा निवासी तयारसो को मौके से गिरफ्तार कर लिया है तथा एक आरोपी फरार हो गया है वहीं एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने कहा इस गंभीर मामले की जांच सीओ चंपावत के द्वारा की जा रही है पुलिस ने दोनों आरोपियों व पुलिसकर्मी का उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में मेडिकल करवाया है मामले पर कार्रवाई कर जांच करी जा रही है घटना की सत्यता पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करी जाएगी फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है वही लोगों के द्वारा पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग करी जा रही है

जरूरी खबरें