: लोहाघाट:भव्य कलश यात्रा के साथ रायनगर चौड़ी में विष्णु महापुराण कथा शुरू 16 अगस्त को होगा विशाल भंडारा

भव्य कलश यात्रा के साथ रायनगर चौड़ी में विष्णु महापुराण कथा शुरू 16 अगस्त को होगा विशाल भंडारा
लोहाघाट के राय नगर चौड़ी में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय विष्णु महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है इस दौरान मातृशक्ति ने कुमाऊनी परिधानों में सज धज कर भव्य कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल रहे पुरोहित पंडित ललित मोहन शर्मा और पंडित निर्मल पुनेठा ने पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अनुष्ठान संपन्न कराए मुख्य यजमान कमल किशोर राय ,यजमान भैरव राय और सचिन राय सपत्नीक पूजा में शामिल हुए
वही ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया राय नगर चौड़ी के समस्त ग्रामीण के सहयोग से विष्णु महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ग्रामीणों के द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है उन्होंने बताया 16 अगस्त को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ महापुराण का समापन किया जाएगा कथा के शुभारंभ पर महिलाओं ने राय नगर चौड़ी के देवालय मन्दिर से रिशेश्वर मंदिर लोहाघाट तक भव्य कलश यात्रा निकाली तथा रिश्वेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा वापस देवालय मंदिर रायनगर चौड़ी पहुंची
इसके बाद व्यास प्रकाश कृष्ण शास्त्री के द्वारा विष्णु महापुराण की महिमा भक्तों को सुनाई गई महापुराण में सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल रहे वही समस्त राय नगर चौड़ी की जनता ने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महापुराण को सफल बनाने की अपील की है अयोजन में नीरज राय ,भैरव राय, मनोज कापड़ी ,रमेश राय, प्रकाश राय,धर्मेंद्र राय , विकास कापड़ी, करन राय सहित समस्त ग्रामीण के द्वारा सहयोग किया जा रहा है


