: अपनी हिम्मत से रेवती ने बाघ को घुटने टेकने पर किया मजबूर पहाड़ की नारी सब पर भारी

Laxman Singh Bisht
Thu, Mar 30, 2023रेवती की हिम्मत के आगे बाघ ने टेके घुटने
पहाड़ की बहादुर महिला रेवती की हिम्मत के आगे बाघ भी घुटने टेकने को मजबूर हो गया और दुम दबाकर भाग गया घटना के मुताबिक सूखीढांग के शेतीचोड़ निवासी हीरा सिंह बोरा की 35 वर्षीय पत्नी रेवती देवी जानवरों के लिए चारा पत्ति लाने के लिए धूरा के जंगल गई थीऔर जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक से रेवती पर हमला कर दिया लेकिन बहादुर रेवती ने हिम्मत नहीं हारी और उल्टा बाघ पर दराती से हमला कर दिया अचानक हुए हमले से बाघ घबराकर खाई की और भाग गया
लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाद ही बाघ ने फिर से रेवती पर हमला कर दिया लेकिन बहादुर रेवती ने एक बार फिर से दरांती से बाघ का डटकर मुकाबला किया और एक बार फिर से बाघ को भागने पर मजबूर कर दिया और अपनी बहादुरी से अपनी जान बचाई और सुरक्षित घर को लौट आई हालांकि बाघ से मुकाबले में बाघ के पंजे रेवती के हाथों व गर्दन पर लगे हैं जिन का इलाज उप जिला चिकित्सालय में कराया गया और उनकी हालत ठीक है इसीलिए कहते हैं पहाड़ की नारी सब पर भारी और यहां तो रेवती बाघ पर भी भारी पड़ गई

