Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर:सीएम धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की

टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात सीएम धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण

टनकपुर:मुख्यमंत्री के टनकपुर दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई नेता गिरफ्तार

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

: टिहरी जिले के प्रताप नगर में गुलदार के हमले से घायल हुई महिला ने तोड़ा दम क्षेत्र में दहशत

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 30, 2023
गुलदार के हमले से घायल हुई महिला ने तोड़ा दम क्षेत्र में दहशत टिहरी जिले के प्रतापनगर में लंबगांव - टिहरी,चम्बा माेटर मार्ग मे कल गुलदार ने दिनदहाडे बाैंसाडी गांव की एक महिला मुन्नी देवी पर दोपहर 1 बजे जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था घायल महिला काे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चाैंड मे भर्ती कराया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया था अचानक रात को महिला की तबीयत बिगड़ने के कारण परिजनों ने महिला को सीएचसी चौड लम्बगांव मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला को जिला चिकित्सालय टिहरी रेफर कर दिया और उसके बाद जिला चिकित्सालय टिहरी ने महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया और एम्स ने महिला को जोली ग्रांट के लिए रेफर कर दिया था लेकिन आज दोपहर 1:00 बजे महिला ने दम तोड़ दिया ग्राम पंचायत बोसाड़ी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह रावत ने कहा कि यदि वन विभाग ने जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने का काम नहीं किया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे क्योंकि गुलदार लगातार बोसड़ी गांव के आसपास घूम रहा है गुलदार कल से दो से तीन बार गांव के आसपास देखा गया महिला की मौत से गांव में गुलदार की और ज्यादा दहशत बढ़ चुकी है और लंबगांव टेहरी चंबा मोटर मार्ग ग्रामीणों का आम मार्ग है उस पर 3-4 गांव के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े स्कूल, कॉलेज के बच्चे रोज स्कूल आते जाते हैं लोगों में अब बच्चों को स्कूल भेजने में भी भय सता रहा है जिसके कारण ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की और यदि जल्द इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व वन विभाग की होगी साथ ही गुलदार के हमले में मृतक महिला को उचित मुआवजे की भी मांग की गई है ।

जरूरी खबरें