Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

: चंपावत: पाटी क्षेत्र से महिला बच्चे सहित हुई लापता 2 महीने के बाद पति ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी

Laxman Singh Bisht

Sat, Jun 10, 2023
  पाटी ब्लॉक के पटन गांव क्षेत्र से एक 28 वर्षीय महिला अपने 8 वर्ष के बेटे सहित 2 महीने पहले 7 अप्रैल को अचानक लापता हो गई परिजनों ने महिला व उसके बच्चे की काफी जगह तलाश करी पर महिला व उसके बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया जिसके बाद महिला के पति ने लगभग 2 महीने बाद 10 जून शनिवार को पाटी थाने में अपनी पत्नी व 8 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है महिला के पति ने तहरीर में बताया कि उसकी 28 वर्ष पत्नी उसके 8 वर्षीय बेटे के साथ 2 महीने पहले 7 अप्रैल को दोपहर को अचानक लापता हो गई जिसकी काफी खोज बीन करी गई पर कोई पता नहीं चल पाया महिला के पति ने पुलिस से उसकी पत्नी व बेटे को ढूंढने की मांग की है अब महिला के पति ने 2 महीने बाद अपने पत्नी व बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है यह भी जांच का विषय है वही पुलिस महिला व उसके बच्चे की तलाश में जुट गई है तथा महिला की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है गुमशुदगी 2 महीने बाद दर्ज होने से पुलिस को भी महिला और उसके बच्चे की ढूंढ खोज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

जरूरी खबरें