: लोहाघाट:बट सावित्री व्रत को महिलाओं ने काफी उल्लास व धूमधाम से मनाया पति की लंबी उम्र के लिए की पूजा
:बट सावित्री व्रत को महिलाओं ने काफी उल्लास व धूमधाम से मनाया पति की लंबी उम्र के लिए की पूजा
गुरुवार 6 जून को महिलाओं के द्वारा अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए बट सावित्री का व्रत किया जा रहा है वहीं लोहाघाट के हथरंगीया के प्रसिद्ध सर्वदेव मंदिर में क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं के द्वारा सजधज कर सामूहिक रूप से बट सावित्री व्रत की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की लंबी उम्र तथा परिवार में सुख शांति के लिए माता सावित्री तथा बट वृक्ष की पूजा अर्चना की पूजा क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित प्रकाश पुनेठा के द्वारा संपन्न करवाई गई पंडित प्रकाश पुनेठा ने बताया
[caption id="attachment_20648" align="alignnone" width="300"]
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावित्री ने अपने पति सत्यवान की लंबी उम्र के लिए व्रत किया था उन्होने बताया जब यमराज सावित्री के पति सत्यवान के प्राण ले जा रहे थे तो सावित्री यमराज से लड़ गई थी और अपने पति के प्राण वापस करने की मांग करने लगी तो परेशान होकर यमराज ने सावित्री से तीन वरदान मांगने को कहा तो सावित्री ने यमराज से अपने ससुर का राज्य वापस प्राप्त करने ,उनकी आंखें ठीक करने तथा 100 पुत्रों की मां बनने का वरदान मांगा तो यमराज ने सावित्री को जल्दबाजी में तीनों वरदान दे दिए उसके बाद भी सावित्री ने यमराज का पीछा नहीं छोड़ा तो परेशान यमराज बोले अब क्यों मेरे पीछे आ रही हो तो सावित्री ने कहा आपने मुझे पुत्रवती होने का वरदान तो दे दिया लेकिन मेरे पति के प्राण आप ले जा रहे हैं[/caption]
[caption id="attachment_20649" align="alignnone" width="300"]
तो आपका वरदान कैसे सत्य साबित होगा तो मजबूर होकर यमराज ने सावित्री के पति के प्राण वापस देने पड़े तब से ज्येष्ठ मास की अमावस्या को बट सावित्री का व्रत किया जाता है उन्होंने बताया बट सावित्री का व्रत करने से महिलाओं के पति की आयु लंबी होती है वही बट सावित्री व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह था महिलाओं द्वारा सज धजकर बट वृक्ष की पूजा अर्चना कर रक्षा धागा बांधा गया[/caption]
[caption id="attachment_20650" align="alignnone" width="300"]
तथा एक दूसरे को बट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं दी गई तथा बट सावित्री व्रत की कथा महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से सुनी गई[/caption]






