रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत जिले मे मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेज़ी से हो कार्य: एडीएम गोस्वामी
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 6, 2025
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेज़ी से हो कार्य: एडीएम गोस्वामी
विभागों को दिए सख्त निर्देश, कहा: “आदर्श चम्पावत की राह में कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं”
चंपावत जिले मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणाओं के त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला सभागार में आज शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम ने विभागवार सभी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएँ परस्पर समन्वय स्थापित कर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी किसी भी घोषणा में देरी अस्वीकार्य है और सभी अधिकारियों को अपनी जवाबदेही समझते हुए सतर्क एवं त्वरित कार्रवाई करनी होगी।एडीएम ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिन घोषणाओं के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, उनके कार्यों को तत्काल प्रारंभ किया जाए। जिन कार्यों के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) आवश्यक है, उन्हें समयबद्ध तरीके से तैयार कर शीघ्र शासन को प्रेषित किया जाए। यदि किसी घोषणा को विलोपित करने की आवश्यकता हो, तो संबंधित विभाग सभी औपचारिकताएँ पूर्ण कर विलोपन सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी अधिकारी घोषणाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करें और प्रत्येक प्रगति की रिपोर्ट नियमित रूप से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराएँ।
उन्होंने विशेष रूप से सड़क, पेयजल और आधारभूत संरचना से जुड़े विभागों को त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन भूमि हस्तांतरण की आवश्यकता वाले कार्यों के संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग वन विभाग से समन्वय स्थापित करें, प्रस्ताव तैयार कर शासन एवं नोडल अधिकारियों को शीघ्र प्रेषित करें और स्वीकृति हेतु स्वयं सक्रिय पहल करें, ताकि विकास कार्य किसी भी स्तर पर बाधित न हों।बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, एसडीओ वन सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चम्पावत भरत त्रिपाठी, ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।