: लोहाघाट/वाहन की छत से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल

वाहन की छत से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल
गुरुवार को लोहाघाट स्टेशन बाजार में मैक्स की छत से सामान उतार रहा युवक रोशन राम 32, पुत्र बची राम निवासी थुवामोनी अचानकअसंतुलित होकर मैक्स की छत से सड़क में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया तभी लोहाघाट निवासी रा0 ठेकेदार गोविंद पंगरिया ने अपना जरूरी काम धाम छोड़ घायल युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाकर इंसानियत का परिचय दिया जहां डॉक्टर करन ने घायल का उपचार किया डॉक्टर करन ने बताया युवक के सर व कमर में काफ़ी चोट लगी है
जिसका उपचार किया जा रहा है वही रा0 ठेकेदार गोविंद पगरिया ने बताया युवक घायल होकर सड़क में गिरा था कोई घायल की मदद को आगे नहीं आया उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर उनकी जान बचाए वहीं घायल युवक रोशन ने बताया वह पटियाला से अपने घर वापस आ रहा था तभी यह घटना हो गई

