: 24 व 25 जून को मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
Thu, Jun 22, 2023
प्रदेश में आज बारिश के साथ प्री-मानसून देगा दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट।
प्रदेश में पर्वतीय इलाकों में आज बारिश के साथ ही प्री- मानसून देगा दस्तक । आज पर्वतीय क्षेत्र के जिलों में आकाश से बिजली चमकने तीव्र बौछार, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान।मौसम विभाग के अनुसार 22 जून से 25 जून तक प्रदेशभर में छमाछम बरसेंगे मेघा।
23 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना। 24 और 25 जून को पूरे प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट।चार धाम यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की सलाह।25 जून को उत्तराखंड में पूरी तरह से मानसून देगा दस्तक।
: पाटी (चंपावत )के शिक्षक की हल्द्वानी में सड़क हादसे में हुई मौत
Thu, Jun 22, 2023
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के चोड़ा में एक निजी स्कूल में तैनात शिक्षक को मंगलवार रात चोरगलिया के पास कार ने टक्कर मार दी थी बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस के अनुसार चौरा पाटी निवासी बलदेव प्रसाद(33) पुत्र चनी राम प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे वह हल्द्वानी में पेपर देने आए थे मंगलवार को चोरगलिया में अपने चाचा के घर गए थे रात में चोरगलिया से बाइक पर हल्द्वानी की ओर आ रहे थे तभी अनियंत्रित गति से आ रही लखनऊ नंबर की कार ने टक्कर मार दी इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई वही चोरगलिया थाने के एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कार को कब्जे में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है
: होली विजडम स्कूल मानेश्वर की छात्रा पावनी ने नीट परीक्षा करी उत्तीर्ण
Wed, Jun 21, 2023
होली विजडम स्कूल मानेश्वर (लोहाघाट)के प्रबंधक संजय पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की होनहार छात्रा पावनी उप्रेती ने नीट परीक्षा उत्तीर् कर ली है पावनी ने 720 में से 587 अंक हासिल किए हैं पंत ने बताया विद्यालय के छात्र नितिन पुनेठा ने जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करी है जबकि विद्यालय के ही होनहार छात्र अनुज मेहता ने जेई मेंस परीक्षा 94.57% अंकों के साथ उत्तीर्ण करी है
विद्यालय के होनहारो की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत, प्रधानाचार्य ललित मोहन राय ,शिक्षक दीपक वर्मा, दिनेश गरकोटी , हिम्मी पुनेठा,गिरीश जोशी ,जीवन पांडे एवं समस्त स्टाफ ने खुशी जताते हुए होनहारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं वही लोहाघाट क्षेत्र के लोगों ने होनहारो की शानदार सफलता पर
होनहारो, उनके परिजनों व विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी है मालूम हो होली विजडम स्कूल के कई छात्र छात्राएं सफलता के कई आयाम पार कर चुके हैं वही तीनों होनहारो ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने परिजनों को दिया है