: लोहाघाट के देवरारी बैंड में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल
Sun, Apr 16, 2023
लोहाघाट में टेक्टर ट्राली पलटने से तीन घायल
लोहाघाट चम्पावत एनएच में देवराड़ी बैंड के पास टेक्टर ट्रोली पलटने से तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर कर दिया गया। रविवार करीब साढे तीन बजे डामरीकरण के कार्य को पूरा कर मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर लोहाघाट से जिला मुख्यालय चम्पावत की ओर जा रहे थे। अचानक देवराड़ी बैंड के पास सामने से आई कार को बचाने के प्रयास में टेक्टर की ट्राली सड़क पर पलट गई।
जिसमें मजदूर रोहित पुत्र राकेश निवासी मुसैल सहारनपुर, अर्जुन पुत्र तेरला राम निवासी मुसैल सहारनपुर और इमरान पुत्र सत्तार निवासी चौसाना सहारनपुर गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि ट्राली में बैठा चौथा मजदूर संदीप मामूली रुप से चोटिल हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 कर्मियों की मदद से सभी सभी घायलों को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया।
घायलों का उपचार कर रही डॉ. प्रिया नगरकोटी ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोट आई हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी मजदूर ट्रैक्टर को चंपावत में रखकर अपने गांव जाने वाले थे तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई
: चंपावत जिले मे 5 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड के दोषी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Sun, Apr 16, 2023
तिहरे हत्याकांड के दोषी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
2018 में चंपावत जिले के ऊदाली गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में एक ही परिवार के 3 लोगों को मौत के घाट उतारने के दोषी को चंपावत जिला एवं विशेष सत्र न्यायाधीश कहकशा खान की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है इसके अलावा आरोपी पर ₹1लाख का जुर्माना भी लगाया गया इसी मामले में एक अन्य दोषी को 3 साल के कारावास और ₹20हज़ार अर्थदंड की सजा सुनाई गई है घटना 3 सितंबर 2018 की है चलथी सिलार ग्राम पंचायत के उदाली तोक में रहने वाले कृष्ण सिंह उनकी पत्नी मनुदेवी और मां पार्वती देवी की हत्या कर दी गई थी
घटना की सूचना पर जब चंपावत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां उन्हें 3 लोगो के सव पड़े हुए मिले तथा घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था पुलिस ने अपनी गहन तफ्तीश के बाद इस मामले में प्रीतम सिंह निवासी ठुलाकोट तामली ( चंपावत) और विशाल निवासी हरिपुर कला रायवाला हरिद्वार को हिरासत में लिया तथा पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 ,394,201, और 411 मैं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था 5 साल चले इस मुकदमे में चंपावत जिला एवं विशेष सत्र न्यायाधीश कहकशा खान ने प्रीतम सिंह को दोषी मानते हुए आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास धारा 394 के तहत 10 साल सश्रम कारावास
धारा 201 में 7 साल कैद और धारा 411 में 3 साल कैद और ₹1लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है इसके अलावा दूसरे अभियुक्त विशाल को धारा 411 में 3 साल सश्रम कारावास और ₹20 हज़ार अर्थदंड की सजा सुनाई गई है अन्य धाराओं में उसे संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया मामले की पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विद्याधर जोशी ने करी
: डीएम उधम सिंह नगर ने काटी गेहूं की फसल
Sun, Apr 16, 2023
डीएम ने काटी गेंहू की फसल
बाजपुर में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गेहूं के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गेहूं की क्रॉप कटिंग की। बता दें कि बीते दिनों हुए बारे बारे के बाद फसलों का निरीक्षण करने के लिए उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी जुगल किशोर पंत ने बाजपुर के ग्राम चकरपुर में कृषक अशोक कुमार के खेत में क्रॉप कटिंग का कार्य किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गेहूं की फसल की कटाई की। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि क्रॉप कटिंग से जानकारी प्राप्त हुई है कि 1 एकड़ में करीब साढ़े 15 कुंतल गेहूं की उपज हुई है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग कृषकों के साथ मिलकर उत्पादन को बढाने के साथ-साथ नई तकनीकों एवं मिश्रित खेती जैसे पहलुओं को बढाने का प्रयास करें जिसका समय-समय पर विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार किये जाते है साथ ही इसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादित संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डाटा बेस भी तैयार किया जाता हैं।