: प्रदेश में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब
Tue, Mar 21, 2023
प्रदेश में एक अप्रैल से सस्ती होगी शराब, एकल आवास बनाने की राह भी हुई आसान, शराब की बोतल 100 से 300 रु तक हो जाएगी सस्ती, इस साल शराब की दुकानों का नए सिरे से आवंटन नही होगा,
विदेशी मदिरा की दुकानें 10 प्रतिशत ओर देसी की 15 प्रतिशत अतिरिक्त लाइसेंस फीस के साथ चलाई जा सकेंगी, सरकार का मानना है कि शराब को लेकर हुए इस निर्णय से प्रदेश में शराब की तस्करी पर रोक, लगेगी
: हरिद्वार पटवारी भर्ती घोटाले का इनामी फरार आरोपी डेविड गिरफ्तार
Tue, Mar 21, 2023
हरिद्वार में पटवारी पेपर की भर्ती की जांच कर रही एसआईटी ने 50 हजार के इनामी डेविड को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले में नाम आने के बाद से डेविड लगातार फरार चल रहा था। डीआईजी गढ़वाल में डेबिट पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी।
पुलिस को डेबिट के पास से 2 लाख 74 हजार रुपए कैश और दो ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं, जो उसने पेपर सॉल्व कराने के बदले अभ्यर्थियों से लिए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इससे पहले भी डेविड वन दरोगा भर्ती में अभ्यर्थियों को नकल कराने और नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से पैसा वसूलने के आरोप में जेल जा चुका है। पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोग जेल भेजे जा चुके हैं।
: ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एसएसपी देहरादून ने 5 पुलिसकर्मी को किया निलंबित
Mon, Mar 20, 2023
एसएसपी देहरादून ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने व पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करी चेकिंग के दौरान एसएसपी कुवर ने ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर 5 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है
पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसएसपी देहरादून ने रात्रि चेकिंग के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त एक हेड कांस्टेबल तथा 4 कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है हेड कांस्टेबल अजय ,कांस्टेबल मनोज ,कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल अंशुल सैनी को निलंबित किया गया है एसएसपी कुंवर ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सुधर जाने की चेतावनी दी है