: किच्छा खेत में मिला महिला का शव पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
Fri, Mar 17, 2023
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुर मे खेत में एक महिला का शव मिला है। शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। इन्द्रपुर के शमशान घाट के पास खेत में महिला का शव मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है मालूम होता है
महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क किनारे खेत में फेंका गया है महिला के गले में कपड़ा बंधा हुआ है फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वही एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा मामले की जांच की जा रही है।
: मल मूत्र युक्त पानी पीने को मजबूर लोहाघाट नगर की जनता
Fri, Mar 17, 2023
मल मूत्र युक्त पानी पीने को मजबूर लोहाघाट नगर की जनता जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने में व्यस्त
लोहाघाट नगर की जनता लोहावती नदी का मल मूत्र युक्त पेयजल पीने को मजबूर जल संस्थान के द्वारा लोहावती नदी का सीवर युक्त पानी नगर में सप्लाई किया जा रहा है जिस कारण नगरवासी पीलिया ,टाइफाइड व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं नगर की इस गंभीर समस्या की ओर ना ही प्रशासन ना ही किसी सरकार का ध्यान जा रहा है ना ही इस समस्या के समाधान के लिए किसी स्थानीय नेता के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं नाही नगर वासियों के द्वारा कोई आवाज उठाई जा रही है वही इस समस्या को लेकर लोहाघाट के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भुवन जोशी व सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा जल संस्थान के द्वारा बिना किसी वाटर ट्रीटमेंट के लोहावती नदी का मल मूत्र युक्त पानी बरसों से नगरवासियों को पिलाया जा रहा है जिस कारण नगरवासी कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं पर आज तक न तो प्रशासन ने और नाही क्षेत्र के किसी भी नेता ने इस समस्या के समाधान के लिए आवाज तक नहीं उठाई
उन्होंने कहा उत्तराखंड गठन के बाद भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से शासन किया लेकिन किसी भी सरकार ने लोहाघाट वासियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं करी उन्होंने कहा क्षेत्र के नेता मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने के अलावा नगर की इस गंभीर समस्या के समाधान के बारे में नहीं सोचते ना ही समाधान के प्रयास करते हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने लोहाघाट नगर के लिए पेयजल आपूर्ति कहां से हो रही है इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करनी चाहिए ताकि नगरवासियों को भी पता चल सके उन्हें कितना स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा हमारे जनप्रतिनिधि आखिर कर क्या रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से नगर वासियों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग करी उन्होंने कहा यह नगरवासियों का मौलिक अधिकार है उन्होंने कहा सीवर युक्त पानी भी नगर की जनता को नसीब नहीं हो रहा है और जनता पेयजल के लिए किलोमीटरो दौड़ लगा रही है पर आवाज नहीं उठा रही है ना मालूम कब इस समस्या का समाधान होगा जनता कब तक शिवर युक्त पानी पीने को मजबूर रहेगी
: खटीमा पेट्रोल पंप कर्मियों की लापरवाही आई सामने ट्रैक्टर में डीजल के जगह डाला पेट्रोल ट्रैक्टर में लगी आग
Fri, Mar 17, 2023
पेट्रोल पंप कर्मचारियों की लापरवाही, डीजल की जगह डाला पेट्रोल ट्रैक्टर में लगी आग
♥ उधम सिंह नगर के खटीमा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टनकपुर रोड स्थिति अमांऊ में एस्सार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर में डीजल की जगह पेट्रोल डाल देने से थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर धूं धूं करके जल उठा जिससे ट्रैक्टर स्वामी का लाखों का नुकसान हो गया साथ ही ट्रैक्टर में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। वहीं पेट्रोल पंप के स्वामी तथा कर्मचारियों ने ट्रैक्टर स्वामी के साथ ट्रैक्टर में खुद आग लगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया तथा ट्रैक्टर में लगी आग बुझाने में मदद की तब तक ट्रैक्टर पूरा जल चुका था। वहीं एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। मालूम हो
एस्सार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा पूर्व में भी कई बार भारी लापरवाही करते हुए डीजल की जगह पेट्रोल और पेट्रोल की जगह डीजल डालकर वाहन स्वामियों का भारी नुकसान किया जा चुका है। जिसका वाहन स्वामियों ने पूर्व में भी व्यापक विरोध किया था लेकिन पेट्रोल पंप के स्वामी और कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर स्वामी ने बताया कि पंप के कर्मचारी ने डीजल की जगह पेट्रोल डाल दिया जिसके थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर में आग लग गई और पेट्रोल पंप के कर्मचारी और स्वामी मुझ पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी ने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा मौके का जायजा लिया गया मामला विभाग से संबंधित नहीं था इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं उन्होंने कहा ट्रैक्टर स्वामी पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई कर सकता है