Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: खटीमा पेट्रोल पंप कर्मियों की लापरवाही आई सामने ट्रैक्टर में डीजल के जगह डाला पेट्रोल ट्रैक्टर में लगी आग

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 17, 2023
पेट्रोल पंप कर्मचारियों की लापरवाही, डीजल की जगह डाला पेट्रोल ट्रैक्टर में लगी आग ♥   उधम सिंह नगर के खटीमा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टनकपुर रोड स्थिति अमांऊ में एस्सार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर में डीजल की जगह पेट्रोल डाल देने से थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर धूं धूं करके जल उठा जिससे ट्रैक्टर स्वामी का लाखों का नुकसान हो गया साथ ही ट्रैक्टर में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। वहीं पेट्रोल पंप के स्वामी तथा कर्मचारियों ने ट्रैक्टर स्वामी के साथ ट्रैक्टर में खुद आग लगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया तथा ट्रैक्टर में लगी आग बुझाने में मदद की तब तक ट्रैक्टर पूरा जल चुका था। वहीं एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। मालूम हो एस्सार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा पूर्व में भी कई बार भारी लापरवाही करते हुए डीजल की जगह पेट्रोल और पेट्रोल की जगह डीजल डालकर वाहन स्वामियों का भारी नुकसान किया जा चुका है। जिसका वाहन स्वामियों ने पूर्व में भी व्यापक विरोध किया था लेकिन पेट्रोल पंप के स्वामी और कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर स्वामी ने बताया कि पंप के कर्मचारी ने डीजल की जगह पेट्रोल डाल दिया जिसके थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर में आग लग गई और पेट्रोल पंप के कर्मचारी और स्वामी मुझ पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी ने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा मौके का जायजा लिया गया मामला विभाग से संबंधित नहीं था इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं उन्होंने कहा ट्रैक्टर स्वामी पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई कर सकता है

जरूरी खबरें