: चचेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे चहज(गंगोलीहाट) निवासी युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हल्द्वानी में कार दुर्घटना में हुई मौत
अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे गंगोलीहाट के चहज गांव के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज जोशी ( 36)की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई उनकी पत्नी और दो बच्चे हादसे में बाल-बाल बचे पुलिस के द्वारा हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है पिथौरागढ़ जिले के चहज (गंगोलीहाट)निवासी धीरज जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी दिल्ली के द्वारका में रहते थे जहां वह एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात थे गांव में उनकी चचेरी बहन की शादी थी शादी में शामिल होने वह अपने परिवार के साथ गांव आ रहे थे रात होने पर वह हल्दुचौर में अपनी ससुराल में रुक गए शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे धीरज का परिवार अपने गांव चहज के लिए निकला हल्दुचौर से मात्र 6 किलोमीटर दूर सुभाष नगर के पास उनकी कार के सामने अचानक स्कूटी आ गई स्कूटी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई दुर्घटना में धीरज के सर में गंभीर चोट आई
आसपास के लोगों ने उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया दुर्घटना में उनकी पत्नी व बच्चों को मामूली चोटें आई हैं वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिया है वही युवा इंजीनियर की मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है