रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।
Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 24, 2025
सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।
आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज करने बनबसा जा रहे जिला सूचना अधिकारी चंपावत धीरज कार्की व उनकी टीम पर बनबसा के गुदमी के पास अचानक ततयो के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें जिला सूचना अधिकारी चंपावत धीरज कार्की , सूचना कर्मी सुधीर कुमार व चालक गोपाल दत्त तथा एक अन्य व्यक्ति संजय सगटा घायल हो गए। चारों लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाएगा जहां चिकित्सकों ने चारों का इलाज कर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। जिला सूचना अधिकारी कार्की के मुताबिक सभी का स्वास्थ्य अब ठीक है।