रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 24, 2025
आईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
जवानों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र।
लोहाघाट के छमनिया कैंप में आईटीबीपी छत्तीस वी वाहिनी ने आज शुक्रवार को बल के 64 वे स्थापना दिवस को काफी धूमधाम व हर्षौल्लास के साथ मनाया ।कमांडेंट संजय कुमार ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर हिमवीर जवानों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया ।कमांडेंट संजय कुमार ने इस अवसर पर सभी हिमबीर पदाधिकारियो एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा आइटीबीपी के स्थापना के उद्देश्य व उसके गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। कमांडेंट ने कहा हमें गर्व है कि हम आइटीबीपी के जवान है। स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं जिनमें बच्चों की जलेबी दौड़, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर रेस एवं कार्यक्रम का सबसे आकर्षक जवानों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता हुई जिसमें जवानों ने जमकर पसीना बहाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए बल के सेवानिवृत पदाधिकारियो को कमांडेंट संजय कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हावा चीफ पैटर्न श्रीमती अनुराधा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में हिमबीर जवानों के साथ-साथ उनके परिजनों एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।