Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

रिपोर्ट: जगदीश जोशी : बाराकोट:शिक्षकों की हड़ताल में छात्र छात्राओं को न बुलाया जाए स्कूल। अभिवावकों ने दिया ज्ञापन।

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 26, 2025

शिक्षकों की हड़ताल में छात्र छात्राओं को न बुलाया जाए स्कूल।

अभिवावकों ने दिया ज्ञापन।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट मे शिक्षकों की हड़ताल के चलते छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन चौपट ।

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में 18 अगस्त से विद्यालय में अध्यापकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल होने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हो रहा है । अभिवावकों का कहना है अध्यापको के हड़ताल में जाने के बावजूद छात्र-छात्राओं को विद्यालय में बुलाया जा रहा है। सुबह का स्कूल होने के कारण छात्र छात्राएं सुबह स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन विद्यालय में शिक्षको की हड़ताल के चलते पठन पाठन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।अभिभावकों ने कहा छात्र-छात्राओं को विद्यालय न बुलाया जाए ।कई छात्र-छात्राएं 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय पहुंचते हैं ।लेकिन अध्यापकों के हड़ताल में जाने से उन्हें घर भेज दिया जाता है ।विद्यालय में अतिथि शिक्षको के द्वारा पहले चार वादन में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है उसके बाद उन्हें घर भेज दिया जा रहा है ।पूरा विद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष प्रकाश सिंह अधिकारी व समस्त अभिभावकों द्वारा आज विद्यालय में जाकर शिक्षकों की हड़ताल के चलते विद्यालय में अवकाश की मांग करते हुए प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने में लोकमान सिंह अधिकारी, श्याम सिंह, राजू अधिकारी, कमल सिंह, रमेश लाल ,उमेश्वर सिंह ,दीवान सिंह, बसंत सिंह अधिकारी ,देव सिंह आदि मौजूद रहे ।अभिभावकों व छात्र- छात्राओं ने शिक्षकों की हड़ताल के चलते पढ़ाई में हो रहे नुकसान के लिए अपनी पीड़ा व्यक्त की।

जरूरी खबरें