: ब्रेकिंग चंपावत : धोन में पलटी सिख श्रद्धालुओं की बस प्रशासन की टीम मौके पर बस में 50 से 60 यात्री थे सवार
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार अभी कुछ देर पूर्व लगभग 10:04 बजे टनकपुर चंपावत एनएच में धौंन से एक किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब गुरुद्वारे के दर्शन कर पंजाब को जा रही सिख श्रद्धालुओं से भरी हुई बस सड़क में पलट गई है। सूचना प्राप्त के तत्काल बाद जिला प्रशासन,पुलिस व आपदा की टीम मौके पर पंहुच गई है।
पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार किसी की मृत्यु नहीं हुई है,बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं। कुछ गंभीर घायल है उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है, रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है।
वही धोन क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रशासन के साथ घायलों को रेस्क्यू करने में अपना अमूल्य सहयोग दिया घायलों में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल है वही पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है वहीं एडीएम हेमंत वर्मा व एसडीएम सदर रिंकु बिष्ट ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना तथा घायलों के उपचार में कोताही न बरतने के निर्देश दिए वहीं गंभीर रूप से 7 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
