Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चम्पावत:जनपद चंपावत में धूमधाम से संपन्न हुआ 10 दिवसीय भाषाई समर कैंप

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 5, 2025

जनपद चंपावत में धूमधाम से संपन्न हुआ 10 दिवसीय भाषाई समर कैंपशिक्षा मंत्रालय भारत सरकार और एनसीईआरटी उत्तराखंड के तत्वाधान में एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय समर कैंप का जनपद में बृहस्पतिवार को समापन हो गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट तथा प्राचार्य डाइट दिनेश खेतवाल ने समर कैंप के समस्त नोडल केंद्र प्रभारियों, डाइट लोहाघाट के संकाय सदस्यों, समग्र शिक्षा समन्वयको, संकुल, ब्लॉक समन्वयको, खंड एवं उप शिक्षा अधिकारियों कोउक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बधाई दी है। समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी वितरित किए गए। 10 दिन तक चल समर कैंप में जनपद के 651 बच्चे पंजीकृत हुए। भाषाई समर कैंप में बच्चों के कौशल विकास, सर्वांगीण विकास, व्यावहारिक अधिगम, वैज्ञानिक अभिरुचि, परिवेशीय जागरूकता, सांस्कृतिक समृद्धि एवं नैतिक कर्तव्यों से संबंधित विभिन्न संबोधो पर विशेषज्ञों द्वारा रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव के अनुसार भाषाई समर कैंप का उद्देश्य भारत की विविधताओं से बच्चों को रूबरू करवा कर सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार तथा लोकप्रियता में मीडिया इंचार्ज डॉ कमल गहतोड़ी और जिला समन्वयक जसवंत पोखरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समर कैंप के सफल आयोजन में समस्त केदो में समुदाय के सदस्यों तथाएसएमसी, पीटीए सहित डॉ अवनीश कुमार शर्मा, दो पारुल शर्मा, डॉ आशुतोष वर्मा, कृष्ण सिंह ऐरी, मनोज भाकुनी, शिवराज तड़ागी, डॉ अनिल मिश्र, नवीन उपाध्याय नवीन ओली, दीपक सोराड़ी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।

जरूरी खबरें