रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 16, 2025
कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।
भाजपा नेता मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़ाने में लगे रहे। 2027 में होगा परिवर्तन: कठायत जिला कांग्रेस कमेटी चंपावत जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने कल 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत दौरे को निराशाजनक बताया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री का दौरा काफी निराशाजनक रहा है ।पंचायत जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के बहाने 2027 का मुख्यमंत्री भविष्य देख रहे हैं ।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को चंपावत की जनता भली-भांति जान चुकी है कोरी घोषणाओं से जनता वाकिफ ।उन्होंने कहा 2027 में चंपावत विधानसभा की जनता भाजपा व मुख्यमंत्री के झांसे में नहीं आने वाली है । जनता 2027 में परिवर्तन का मन बना चुकी है और कोरी घोषणाओं से त्रस्त है ।उन्होंने कहा जिस प्रकार ग्राम पंचायतो के चुनाव में परिणाम की गड़बड़ी व वर्षा काल में एनएच का 10 /12 दिन लगातार बंद रहना सरकार की नाकामी को साबित करता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को एनएच से न होकर वर्षाकाल में जिला प्रशासन के द्वारा जो शिफ्टी घूरचूम वैकल्पिक मार्ग प्रयोग में लाया गया उस मार्ग से मुख्यमंत्री को जाना चाहिए था ताकि उसे रोड की दशा भी अपनी आंखों से देख सकते थे ।लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेता विकास की योजनाओं का प्रार्थना पत्र देने के बजाय बड़े-बड़े पोस्टरो में अपनी फोटो चमकाने में लगे हुए थे। उनका विकास की योजनाओ से कोई लेना देना नहीं है ।उन्होंने कहा पुरानी अनेकों मुख्यमंत्री की घोषणाएं जस की तस पड़ी है स्कूलों का उच्चीकरण का मामला हो ,रोड़ों का मामला हो, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व स्कूल में अध्यापकों की कमी बताने के बजाय एनएच में रात भर गड्ढे भरने का कार्य किया गया ।प्रशासन एक दिन का आदर्श जिला बनाने में लगा हुआ था । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कुल मिलाकर मुख्यमंत्री का विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम पूरी तरह फैल साबित हुआ है।