Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

: पिथौरागढ़ रोड मे लिसा डिपो के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरा चंपावत का युवक

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 15, 2023
  चंपावत के मल्ला चौकी गांव निवासी 40 वर्षीय गिरीश राम 14 जून को घर से पिथौरागढ़ की ओर निकले थे जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचे परिजनों के द्वारा चंपावत कोतवाली में गिरीश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी वही 14 जून देर रात 11:00 बजे लोहाघाट पुलिस और फायर टीम को एक व्यक्ति के पिथौरागढ़ रोड मे लिसा डिपो के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस व फायर टीम घटनास्थल पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद टीम 300 मीटर गहरी खाई में उतरी तथा खाई में गिरी व्यक्ति की तलाश करी गई टीम को व्यक्ति गंभीर अवस्था में खाई मिला जिसकी पहचान चंपावत के मल्ला चौकी निवासी गिरीश राम के तौर पर करी गई जिसे पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा परिजनों को सूचना दी गई युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है युवक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं पुलिस ने युवक के द्वारा खुद खाई में छलांग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है

जरूरी खबरें