रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : हल्द्वानी :भाजपा विधायक बंशीधर भगत पुलिस के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली के बाहर सड़क में बैठे धरने पर

Laxman Singh Bisht
Sat, Sep 6, 2025
पुलिस पर भाजपा पार्षद से अभद्रता करने के लगे आरोप।
कोतवाली के पूरे स्टाफ को बदलने की मांग पर अड़े बीजेपी के वरिष्ठ विधायक भगतआज शनिवार 6 सितंबर को कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत अपने समर्थको के साथ पुलिस के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली के बाहर सड़क मे धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायक बंशीधर भगत का आरोप है कि भाजपा के पार्षद के साथ पुलिस कर्मचारियों के द्वारा बदसलूकी की गई है। विरोध में भाजपा विधायक बंशीधर भगत कोतवाली के बाद ही धरने पर बैठ । विधायक भगत ने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा हमारे भाजपा के पार्षद के साथ बदसलूकी की गई है जबकि हमारी सरकार राज्य में है। उसके बावजूद भी पुलिस विभाग के द्वारा भाजपा के लोगों के साथ लगातार बाद सुलुकी की जा रही है ।वहीं फिलहाल पुलिस के द्वारा बंशीधर भगत को समझाने की कोशिश की गई । भाजपा विधायक बंशीधर भगत का कहना है कोतवाली के पूरे स्टाफ को जब तक नहीं बदला जाएगा तब तक वह धरने पर बैठेंगे । मामला पूरे हल्द्वानी में चर्चा का विषय बना हुआ है।