रिपोर्ट: साहबराम : Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर हुई हिट

Editor
Sat, Sep 6, 2025
Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा की नई फिल्म 'Kyunki Har Ek Saas Zaroori Hoti Hai Trailer' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो खूब धमाल मचा रहा है। पांच साल पूरे होने पर पांच साल महा धमाल सेलिब्रेशन के तहत फीलमची भोजपुरी चैनल ने तीसरी ओरिजिनल फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 26 अप्रैल को फीलमची भोजपुरी पर होगा।
इस फिल्म की खासियत इसकी हास्य से भरपूर, दिल को छू लेने वाली और अनोखी कहानी है।
'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है की कहानी मौसम नाम की पढ़ी-लिखी और समझदार बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, इस तरह फिल्म में जमकर कॉमेडी के साथ मैसेज भी है।
फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभा रही हैं अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया, जिनके अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया है। साथ ही इस फिल्म में वरिष्ठ कलाकार जे। नीलम भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी।