Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: बाराकोट:सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में हुआ हवन यज्ञ और सुंदरकांड के साथ बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार और नामांकन। 

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 10, 2025
सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में हुआ हवन यज्ञ और सुंदरकांड के साथ बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार और नामांकन। बाराकोट। सोमवार को शैक्षिक सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेशोत्सव व विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय में हवन यज्ञ और सुंदर कांड का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें - नन्हें बच्चों का माॅं सरस्वती पूजन, सुन्दर काण्ड और हवन यज्ञ कर विद्यारम्भ संस्कार करवाया गया। जिसमें पुरोहित विद्यालय के पूर्व आचार्य  नारायण दत्त उप्रेती  रहे। और मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के आचार्य बेनी प्रसाद भट्ट रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व व्यवस्थापक स्व भगवान दास जोशी  की धर्मपत्नी जानकी जोशी मौजूद रही। कार्यक्रम के लिए विद्यालय के व्यवस्थापक नंदा बल्लभ बगौली, अध्यक्ष दिवान नाथ गोस्वामी और कोषाध्यक्ष संजय वर्मा के द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही अनेक अभिभावक भी विद्यालय में उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल सिंह चौधरी, राजेन्द्र पाटनी, प्रकाश चंद्र जोशी, धीरजा वर्मा, रितिका कालाकोटी, हेमा गोस्वामी , नैन सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें