Tuesday 7th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। बड़ी तादात में लोगों ने उठाया लाभ।

चंपावत:भिगराड़ा मे ओवर रेट बिक रही शराब लोगों ने लगाया आरोप आबकारी विभाग खामोश।

लोहाघाट:राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन।

लोहाघाट:वन विभाग लोहाघाट ने वन्य जीव सप्ताह का जीआईसी दिगाली चौड़ में किया आयोजन।

लोहाघाट:13 से 17 अक्टूबर तक होगा खेतीखान का प्रसिद्ध दीप महोत्सव आयोजन समिति ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में यूकेडी के कार्यालय का उद्घाटन 2027 जंग की तैयारी शुरू।

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 6, 2025

लोहाघाट में यूकेडी के कार्यालय का उद्घाटन 2027 जंग की तैयारी शुरू।

भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखंड को जमकर लूटा बना डाला माफिया का प्रदेश :कापड़ी

उत्तराखंड को बचाने के लिए यूकेडी से जुड़े युवा जल जंगल जमीन व रोजगार की लड़ाई लड़ेगी यूकेडी: दीपेश शर्मा

2027 में लोहाघाट विधानसभा में होगा परिवर्तन यूकेडी का लहराएगा परचम :प्रहलादसिह मेहता

अग्नि वीर योजना को किया जाएगा समाप्त।

वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दिया जाएगा दर्जा ।
उत्तराखंड क्रांति दल यूकेडी एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। यूकेडी नेता एक बार फिर से प्रदेश में यूकेडी को मजबूती देने में लगे हुए हैं। सोमवार को लोहाघाट में यूकेडी जिला अध्यक्ष दीपेश शर्मा की अध्यक्षता में लोहाघाट के मीना बाजार में मुख्य अतिथि यूकेडी के संसदीय बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कापड़ी व विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संगठन लीग जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव वह यूकेडी के वरिष्ठ नेताओं ने यूकेडी कार्यालय का शुभारंभ किया।इस दौरान बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी व यूकेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रमुख राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर कापड़ी ने कहा उत्तराखंड राज्य बनाने में यूकेडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पर राज्य बनने के बाद कांग्रेस व भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया उत्तराखंड को माफिया का प्रदेश बना दिया उन्होंने कहा एक बार फिर यूकेडी पूरी ताकत के साथ उत्तराखंड की जल जंगल व जमीन की लड़ाई को लड़ेगी। कहा 2027 विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी जनता को सिर्फ 2027 का इंतजार है। कहा आज भाजपा शासन में कई भ्रष्टाचार हो रहे हैं चाहे वह पेपर लीक मामला हो,बेरोजगारी, बदहाल चिकित्सा व्यवस्थाएं या अन्य मामले कहा अरबों रुपए की ऑल वेदर सड़क पर आज जनता को यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। वही यूकेडी जिला अध्यक्ष दीपेश शर्मा ने कहा उत्तराखंड की जननी यूकेडी है यूकेडी के बैनर तले ही राज्य की जनता ने अपने सपनों के राज्य उत्तराखंड के लिए संघर्ष किया कई लोग शहीद हुए तो कई घायल कईयों ने जेल की सजा भुगती। पर भाजपा कांग्रेस ने लोगों के सपनों के उत्तराखंड को चूर-चूर कर दिया आज प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार व माफिया राज से परेशान हो चुकी है तो युवा बेरोजगारी से। भाजपा ने अग्नि वीर योजना लागू कर उत्तराखंड के युवाओं से सेना में जाने का अधिकार भी छीन लिया है।
कहां यूकेडी एक बार फिर से 2027 में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और जनता के सपनों के उत्तराखंड को बनाने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में यूकेडी से जुड़ने की अपील की। तो वही राज्य आंदोलनकारी प्रहलाद सिंह मेहता ने कहा लोहाघाट विधान सभा में इस बार परिवर्तन होकर रहेगा और यूकेडी का परचम लहराएगा। इस दौरान यूकेडी के जिला महासचिव रमेश बिष्ट, हेमा बिष्ट, राजू भैया, प्रहलाद सिंह मेहता, कैप्टन अमर सिंह, राज्य आंदोलनकारी के डी सूतेड़ी, बसंत तरागी,ललित मोहन पांडे (बाबा आदित्य दास),भुवन चंद्र खर्कवाल, नंदन कुमार पुनेठा, नरेश चंद्र डिकटिया , पूरन सिंह,नवीन खर्कवाल, नारायण सिंह,बलवंत सिंह, दीपक राय, राजकिशोर शाह,विनीता महरा ,सीमा महरा, कमला महरा ,निर्मला महरा, ममता बोरा ,गीता देवी आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें