Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: लोहाघाट:पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन /आइटीबीपी कमांडेंट ने छात्रों को किया जागरूक 

Laxman Singh Bisht

Wed, Feb 12, 2025
आइटीबीपी कमांडेंट ने छात्रों को किया जागरूक लोहाघाट:पीएम श्री पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया था कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे के द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइटीबीपी कमांडेंट डी0पी0एस रावत के द्वारा कैरियर काउंसलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स छात्रों को प्रदान किए गए तथा विभिन्न सफलताओ की कहानी साझा की गई कार्यक्रम में अतिथि जनार्दन चिलकोटी निदेशक आर सेटी द्वारा कैरियर निर्माण संबंधी विभिन्न जानकारियां छात्रों को प्रदान की गई तथा जीवन में सफल विभिन्न व्यक्तियों की जानकारी दी गई कार्यक्रम समन्वयक राजू शंकर जोशी द्वारा कैरियर काउंसलिंग तथा गाइडेंस कार्यक्रम की अवधारणा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद चंद्र पाटनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में नवीन चंद्र उप्रेती ,विजय कुमार जोशी, विक्रमाजीत चौहान, भुवन प्रथोली ,मोहन चंद्र ,वसंत कुमार जोशी ,दीपक कुमार भट्ट के द्वारा सहयोग किया गया इस कार्यक्रम में कक्षा 10 ,11 व 12 के समस्त छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया गया इस दौरान कक्षा छात्रों को एनडीए , जेईई तथा नीट एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं से संबंधित पुस्तके वितरित की गई

जरूरी खबरें